बंगाली समिति व बंगीय दुर्गाबाड़ी ने मनाया विवेकानंद जयंती

0

बंगाली समिति व बंगीय दुर्गाबाड़ी ने मनाया विवेकानंद जयंती

 

बंगाली समिति व बंगीय दुर्गाबाड़ी के द्वारा समिति के सभागार में विवेकानंद जयंती मनाया गया. मुख्य अतिथि बंगीय दुर्गा बाड़ी के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री मोइत्रा ने कहा की स्वामी विवेकानंद केवल युवाओं के लिए ही नही अपितु सभी वर्ग, संप्रदाय व जाती के लिए प्रेरणा के श्रोत थे. उन्होंने नूतन भारत व विकसित भारत की कल्पना की थी. उन्होंने अपने विचार से भारत की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व अध्यात्मिक ताकतों को एक दिशा दी थी. स्वामी विवेकानंद ही थे जिन्होंने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का सपना सभी भारतवासियों को दिखाया था. स्वामी जी को सिर्फ आध्यात्मिक गुरु के रूप में ही नही बल्कि एक सम्पूर्ण मार्गदर्शक के रूप में पूजा जाना चाहिए. मौके पर मौजूद बंगीय दुर्गा बाड़ी के सचिव दिवेंदु गुप्ता ने कहा की हम सभी भारत वासियों को स्वामी जी के बताए मार्ग का अनुसरण कर भारत को विश्व गुरु बनाने के दिशा में एक जुटता के साथ आगे आना चाहिए. बंगाली समिति में उपाध्यक्ष गौतम घोष ने कहा की शाहपुर के विवेकानंद चौक जो की वर्षो से उपेक्षित था को मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा सुसज्जित कर स्वामी जी का भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है जो सराहनीय है. निगम के इस कार्य के लिए बंगाली समिति की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया जाता है. कार्यलय में कार्यक्रम के बाद बंगाली समिति के द्वारा शाहपुर के विवेकानंद चौक पर भी स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. अतिथियों का स्वागत बंगाली समिति के संयुक्त सचिव अमर कुमार भांजा ने किया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन बंगाली समिति के सचिव सैकत चटर्जी ने किया. इस अवसर पर दिलीप घोष, असित साहा, मासूम आर्ट ग्रुप के कामरूप सिन्हा, उज्वल सिन्हा, संजीत प्रजापति, गिरेंद्र यादव, राज प्रतीक पाल आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *