बाकी के कुसड़ी गांव में भक्ती की बह रही बयार

बाकी के कुसड़ी गांव में भक्ती की बह रही बयार

बंजर पहाड़ी पर मिली देव आकृतियां, एवं जल स्रोत

पांकी प्रखंड के आसेहार पंचायत के कुसड़ी गांव में इन दोनों भक्ति की बयार बह रही है, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव से सटे फॉरेस्ट अधीन पहाड़ी पर कुछ सप्ताह पूर्व जल स्रोत देखा गया जिसके बाद पूरे गांव में यह बात आग की तरह फैल गई, इस दौरान जब लोगों ने जल स्रोत के आसपास साफ सफाई की तो शिवलिंग एवं गणेश मुख के साथ नाग से मिलते जुलते कुछ चिन्ह पाए गए इसके बाद लोगों की आस्था और बढ़ गई एवं लोगों ने उक्त स्थल पर पूजा पाठ शुरू कर दी अब हर दिन सुबह शाम यहां स्थानीय पुजारी के द्वारा पूजा पाठ की जा रही है, बीते शिवरात्रि को यहां स्थानीय लोगों की पहल पर मेला का भी आयोजन किया गया था, जैसे-जैसे यह जानकारी लोगों को मिल रही है उसके बाद प्रखंड ही नहीं बल्कि आसपास के प्रखंड एवं अन्य क्षेत्र से लोग प्रतिदिन उक्त स्थल पर पहुंचकर पूजा पाठ कर रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण लोकेंद्र सिंह ने बताया कि यह अद्भुत घटना ईश्वर की कृपा से हुई है यहां भगवान प्रकट हुए हैं पहाड़ी पर पानी का कोई नामोनिशान नहीं है फिर भी यहां एक छोटे बरगद के पेड़ से लगातार पानी लगातार टपक रहा है और कुंड सामान एक गड्ढा भरा हुआ है, कहा कि इस स्थल पर पूजा पाठ करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना भी पूरी हो रही है। उन्होंने इस घटना को दिव्य संकेत मानते हुए इस स्थल को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग भी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से की है।