अवैध शराब कारोबार पर सदर एसडीएम की कार्रवाई जारी

डंडई के जरही में अवैध देशी शराब को लेकर चलाया सर्च अभियान

दो शराब भट्ठियां ध्वस्त, महुआ जावा किया गया विनष्ट

एसडीएम की गाड़ी देख नशे के व्यापारी भाग खड़े हुए, गांव में की गई पूछताछ

जरही में अवैध शराब से जुड़े आदतन अपराधियों की जुटायी जा रही जानकारी, होगी कार्रवाई

गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा अवैध शराब के व्यापार पर कड़ाई जारी है। प्राप्त शिकायतों के आलोक में आज शुक्रवार को उन्होंने डंडई प्रखंड के जरही गांव जाकर थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी को साथ लेकर सघन सर्च अभियान एवं छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान उन्हें दो अवैध शराब भट्ठियां चलती हुयीं मिलीं। मिनी फैक्ट्री की शक्ल में इन दोनों अवैध शराब भट्ठियों को उन्होंने मौके पर मौजूद डंडई थाना पुलिस बल की मदद से ध्वस्त करवा दिया। इसके अलावा एक घर के बेसमेंट में शराब निर्माण की सामग्री एवं उपकरणों के अलावा एक गैलन में निर्मित शराब रखी पाई गई। उक्त सभी सामग्रियों को भी मौके पर नष्ट कर दिया गया।

थाना को नियमित गश्ती करने का निर्देश
उन्होंने उत्पाद विभाग और डंडई थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि जरही गांव में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को लेकर लगातार शिकायतें मिलती हैं, नशे के उक्त अवैध कार्य पर प्रभावी रोकथाम के लिए उन्हें नियमित कार्रवाई करनी होगी।
उन्होंने कहा कि शराबखोरी हमेशा से विधि व्यवस्था बनाए रखने में सबसे बड़ी बाधक बनती है।

मुखिया और चौकीदार भी रहें सक्रिय
एसडीएम में कहा कि उनके अनुमंडल क्षेत्र में यदि किसी भी गांव में संगठनात्मक रूप से इस प्रकार के अवैध शराब के ऐसे कारखाने मिलते हैं तो संबंधित मुखिया और चौकीदार पर भी जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुखिया और ग्राम चौकीदार का भी दायित्व है कि वे अपने गांव में दिनदहाड़े चल रही इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दें।

कार्रवाई जारी रहेगी
संजय कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से इस गांव पर वे नियमित नजर रखेंगे। उन्हें शिकायत मिली है कि हर रविवार यहां लगने वाले बाजार में खुलेआम अवैध शराब की बेरोकटोक बिक्री होती है, जिससे हमेशा इस गांव में अशांति और तना-तनी का माहौल रहता है। यदि उनकी आगामी स्थल जांच में इस शिकायत को सही पाया जायेगा तो इसके लिए उत्पाद विभाग के संबंधित कर्मियों और स्थानीय पुलिस की जवाबदेही सीधे तौर पर तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यहां के नशा कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की तैयारी है इसलिए उन्होंने गांव भ्रमण के दौरान अवैध शराब निर्माण में लिप्त लोगों को सार्वजनिक रूप से चेताया कि वे इस व्यवसाय को छोड़ दें, इसी में उनकी भलाई है अगर वे वैकल्पिक व्यवसाय अपनाते हैं तो उन्हें हर संभव प्रशासनिक मदद की जाएगी।

अनुमंडल कार्यालय में दे सकते हैं शिकायत
उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के आम नागरिकों से भी अपील की कि यदि उन्हें इस प्रकार के अवैध शराब के संगठित कारोबार की जानकारी हो जिन पर प्रशासनिक स्तर से संज्ञान लेने की आवश्यकता हो, तो वे अपने संबंधित थाना या उत्पाद निरीक्षक को इस बारे में अविलंब जानकारी दें, लोग चाहें तो अंचल, प्रखंड या अनुमंडल कार्यालय में भी इस बात की सूचना दे सकते हैं, शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
बता दें कि आज एसडीएम के जरही पहुंचने पर ज्यादातर संदिग्ध कारोबारी भाग खड़े हुए तथापि ग्राम चौकीदार तथा स्थानीय लोगों की निशानदेही पर नदी किनारे स्थित इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से अवैध शराब कारोबार से जुड़े अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, ऐसे संगठित अपराधियों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत आदतन अपराधियों के लिये निर्धारित दंडात्मक प्रावधानों के अनुरूप करवाई की जाएगी।

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş