अवैध रूप से किया जा रहा गांव में बालू माफियाओं के द्वारा सैकड़ो ट्रैक्टर बालू का भंडारण

अवैध रूप से किया जा रहा है बालू का भंडारण।
मामला कोपे पंचयात के जगतु व कोपे गाँव का है।
मनिका प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोपे एवं जगतु गांव में बालू माफियाओं के द्वारा सैकड़ो ट्रैक्टर बालू का भंडारण करके रखा गया है। प्रखंड मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर औरंगा नदी गुजरी है जहां से बालू व्यवसाय करने वाले बालू माफियाओं ने बालू का भंडारण अवैध तरीके से करके रखे हैं। एनजीटी लागू होने के बावजूद भी बालू माफिया धड़ल्ले से बालू का उठाओ कर रहे है। कोपे पंचायत एवम जगतु गांव में जगतु खेल मैदान में लगभग 50 गाड़ी बालू का भंडारण किया गया वही कोपे ओरंगा नदी के किनारे लगभग 40 गाड़ी बालू का भंडारण किया गया है। वही जगतु ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए बालू का भंडारण कराया गया है।