अटल जयंती शताब्दी वर्ष को लेकर भाजपा की तैयारी, सुशासन दिवस सहित कई कार्यक्रम आयोजित
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को लेकर शताब्दी वर्ष चल रहा है इस दौरान 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 24 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी चौक चौराहों एवं जिला कार्यालय में साफ सफाई एवं दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसे लेकर भाजपा गढ़वा द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी चौक मझीआंव मोड़ पर दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम किया जाएगा। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाएगा। सुशासन दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती कार्यक्रम भव्य रूप में जिला कार्यालय एवं अटल चौक मझीआंव मोड़ पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बिच अटल स्मृति सम्मेलन का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी नेता के साथ साथ कवि, लेखक, सहित अनेकों क्षेत्र में उनका योगदान रहा है अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर जन भावनाओं को लेकर काम किया। उनके लंबे संघर्ष के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी को बट वृक्ष बनाया। अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे सर्वमान्य नेता थे जिनका विपक्ष भी सम्मान करता था।

