अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में नशा के विरुद्ध चलाया गया जागरूकता अभियान

26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में आम जनमानस के बीच एक संदेश देने हेतु नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान में एन.सी.बी राँची ज़ोन के बैनर तले रॉयल किंग्स मोटरसाइकिल क्लब एवं रांची राइडर्स ने एन सी बी के सहयोग से जुबली पार्क जमशेदपुर से एन.सी.बी जोनल कार्यालय रांची तक और रांची से 94 बटालियन सीआरपीएफ खूंटी तक बाइक रैली निकाली। रैली के क्रम में श्री केदार अधिवक्ता खूंटी कोर्ट ने बच्चों के साथ रायडर को रास्ते मे गुलाब के फूलों से स्वागत किया गया । इस अवसर पर कमांडेंट श्री विनोद कुमार ,एन.सी.बी के सहायक निदेशक श्री राणा प्रताप यादव और अधीक्षक एस शारिक उमर राइडर्स को संबोधित करते हुए नशा के विरुद्ध अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया और कमांडेंट 94 श्री विनोद कुमार ने नशे के विरुद्ध उपस्थित सभी रायडर एन.सी.बी. एवं सी. आर. पी.एफ. पदाधिकारी को शपथ दिलवाई। इस पर एन. सी.बी.के सभी पदाधिकारी के साथ-साथ , 94 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।