“अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर उठी बाघ संरक्षण की आवाज”
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में एक विचार गोष्ठी हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कि संचालन संजय कुमार ने किया। मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि 29 जुलाई को दुनिया भर में 2010 से बाघ दिवस मनाई जाती हैं बाघों की घटती संख्या को कारणों को जानने की साथ ही उनके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से बाघ दिवस मनाया जाता है भारत में केवल 3166 बाघ बचे है । जलवायु परिवर्तन के नुकसान से बाघ तेजी से मनुष्यों के साथ संघर्ष में आ रहे है अवैध शिकार अवैध व्यापार एक गंभीर खतरा है बाघ विलुप्त होते जा रहे है बाघ का हड्डी त्वचा अन्य भागों की मांग के कारण अवैध शिकार किया जा रहा है बाघ के शरीर का अंग महंगा बिकता है वन्य जीव व्यापार को रोकना, अवैध शिकार को हर हाल में रोकना आवास की रक्षा करना बाघ मानव संघर्ष के रोकना होगा कभी वन्य जीवो को रक्षा होगी पलामू टाइगर रिजर्व 1974 में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत बनाया गया था यह भारत के पहले नव बाघ अभयारण्य में से एक था जिसे 1973 में केंद्र सरकार द्वारा प्रोजेक्ट टाइगर शुरू करने के बाद घोषित किया था मोर्चा अध्यक्ष ने लोगों से अपील की बाघ वनों की शान है इसे बचाना हमारा काम है जब जंगलों की रक्षा होगी तभी बाघ बचेंगे इस अवसर पर प्रभात कुमार विक्रम कुमार रुपेश कुमार पृथ्वी कुमार अंशु कुमार राहुल कुमार जयपाल मोची कृष्णा राम संतोष विश्वकर्मा सतीश दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे

