अंतिम चरण के मतदान से पहले तेजस्वी ने शिक्षकों पर खेला बड़ा दांव
अंतिम चरण के मतदान से पहले तेजस्वी ने शिक्षकों पर खेला बड़ा दांव, CM नीतीश से कर दी ये डिमांड शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी नहीं देने पर बिहार में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से कई तीखे सवाल दागे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल पर भी निशाना साधा और इसे अमानवीय करार दिया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के इस फैसले को अमानवीय करार दिया है। तेजस्वी ने बिहार में लू से 55 लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है।
