अंजनी कुमार मिश्रा पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में ग्रहण किया पदभार
श्री अंजनी कुमार मिश्रा पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में ग्रहण किया पदभार
आयुक्त के आगमण पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
आयुक्त के सचिव सहित कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने किया स्वागत
पलामू के अपर समाहर्ता एवं नजारत उप समाहर्ता ने की शिष्टाचार मुलाकात
श्री अंजनी कुमार मिश्रा (भा.प्र.से.) आज पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची के प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदस्थापित हैं। इसके साथ ही कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना से श्री मिश्रा को पलामू प्रमंडल के प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री मिश्रा को आयुक्त कार्यालय पहुंचने के उपरांत कार्यालय परिसर में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पदभार ग्रहण करने के साथ ही आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव मनीष कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने गुलदस्ता भेंट कर आयुक्त का स्वागत किया।
इधर, पलामू के अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, नजारत उप समाहर्ता विक्रम आनंद आयुक्त से शिष्टाचार मुलाकात की और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।



