ऐसा दुःख भगवान किसी को ना दें , जब खुशी मनाने का मौका आया था तो उनसे सब कुछ छीन लिया
ऐसा दुःख भगवान किसी को ना दें , जब खुशी मनाने का मौका आया था तो उनसे सब कुछ छीन लिया……..
शिक्षिका सिंपल कुमारी बिहार के बाँका जिले की रहने वाली थी और उनके दो बच्चे थे जिसमें से एक बेटी और एक अभी 2 महीने का बेटा हुआ ही था ! #कटिहार प्राणपुर सडक दुर्घटना में उनके साथ -साथ गोद में बैठा ढाई माह का मासूम बेटा युवराज की भी मृत्यु हो गई। ससुराल झारखंड था BPSC TRE 3 में सिलेक्शन होने के बाद जहाँ सब इस बात को लेकर नाखुश थे कि बेशक चुने गए जिले में से उन्हें अपना जिला नहीं मिलकर कटिहार मिला। लेकिन जन्म लिया नया बच्चा और नई नौकरी को लेकर बहुत खुश थे। खुशी मनाने का ठीक से मौका भी नहीं मिला था कि परिवार से तीनों खुशियां छीन ली;
नौकरी, #पत्नी और #बेटा।
बहुत ही दुःखद 😓
