अफगानिस्तान में मिला ‘सफेद सोने’ का भंडार

चीन पर लगाम लगाने के लिए भारत अफगानिस्तान के साथ मिलकर नया प्लान बना रहा है. इसके लिए दोनों देश आपस में रिश्ते भी मजबूत कर रहे हैं. भारत ने इसके लिए अपने दूतावास भी फिर से खोल दिए हैं. वहीं, अफगानिस्तान के लिए भारत की तरफ से करोड़ों डॉलर की मदद भी जारी की जा रही है. इसके बदले में अफगानिस्तान भारत की जरूरत को देखते हुए लिथियम की सप्लाई करेगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लिथियम की काफी जरूरत होती है, अभी चीन का इस पर कब्जा है.
लिथियम से बैट्री और सेमिकंडक्टर बनाए जाते हैं. अफगानिस्तान के पास काफी ज्यादा लिथियम है. विशेषज्ञों का मानना है कि अफगानिस्तान में 1 ट्रिलियन डॉलर का लिथियम है. अगर भारत अफगानिस्तान में निवेश करता है तो तालिबानी सरकार इसके लिए काफी मदद कर सकती है. वहीं, चीन भी इसको लेकर अफगानिस्तान में काफी तेजी से काम कर रहा है.