अधिकारी संग नीरा यादव ने झुमरी तिलैया में डेंगू से प्रभावित इलाकों का किया दौरा

अधिकारी संग नीरा यादव ने झुमरी तिलैया में डेंगू से प्रभावित इलाकों का दौरा किया
कोडरमा शनिवार को डेंगू बिमारी से प्रभावित झुमरी तिलैया नगर परिषद प्रशासक अंकित गुप्ता के साथ विद्यापुरी सहित कई वार्डों का कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने दौरा किया । उन्होंने दौरा सह निरीक्षण के क्रम में प्रशासक एवं नगर प्रबंधक को आवश्यक दिशा में दिया। ज्ञात हो कि डेंगू से विद्यापुरी में विगत दिनों दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कई इस बिमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने स्थिति का जायज़ा लेने के क्रम में कोडरमा नगर पंचायत सह डोमचांच नगर प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा एवं झुमरी तिलैया नगर परिषद प्रशासक अंकित गुप्ता को निर्देश में कहा कि युद्ध स्तर पर नगर के सारे वार्डों में तुरंत मच्छर नाशक फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें, आवश्यक स्थानों पर नियमित ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव करें एवं इसका इस्तेमाल नियमित करें, आस पास जल जमाव को हटाएं, गंदगी को न रहने दें, जमा कचरा को नियमित ससमय उठाएं और जाम नाली को साफ करें । नीरा यादव ने विद्यापुरी में डेंगू बिमारी से दो व्यक्तियों की हो चुकी मृत्यु के उपरांत में घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिली शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्हें उन्होंने स्थानियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि इसमें आपकी भी सहभागिता होनी चाहिए आप भी गंदगी न फैलाएं, कचरा के अंबार को तुरंत प्रशासक को सूचित करें अपने घरों में सोने वक्त बराबर मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी । साथ में मौके पर सिटी मैनेजर सतीश कुमार के अलावे अजय झा, विशाल सिंह, रितेश लोहानी, नरेंद्र सिंह, सचिन यादव, सुदीप्तो घोष आदि लोग उपस्थित थे।