अभाविप के कार्यकर्ताओं ने रामकुमार मेहता को रक्त उपलब्ध करवाया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में इलाजरत रामकुमार मेहता को रक्त उपलब्ध कराया। जानकारी के अनुसार परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शेखर गुप्ता को सदर अस्पताल में इलाजरत आदमी के परिजनों ने रक्त के आवश्यकता की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिषद कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंच गए।
रक्तदान करते हुए शेखर गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र एवं समाज की सेवा का प्रेरणा देता हैं। उसी प्रेरणा से उनके जीवन का यह दसवां रक्तदान है। अगर हमारा रक्त किसी के जीवन के संरक्षण के काम आता है तो इससे बड़ा सौभाग्य का विषय कुछ और नहीं हो सकता। सभी स्वस्थ नागरिकों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।रक्तदान करने से शरीर को कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूसरों की मदद करने से तनाव कम होने के साथ साथ भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है। ब्लड डोनेशन के दौरान फ्री चेकअप से शारीरिक लाभ होता है। मौके पर जिला संयोजक शुभम तिवारी नगर सह मंत्री सुगंध बघेल उपस्थित थे।