आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ उठाएं ग्रामीण- उपविकास आयुक्त

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ उठाएं ग्रामीण- उपविकास आयुक्त
चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बांसडीह पंचायत में मंगलवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मुखिया लालबहादुर भूईयां नें की। कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त आनंद रवि,प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर, उप प्रमुख सुनिल सिंह, पंचायत के मुखिया लाल बहादुर भुईयां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त आनंद रवि नें कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के पंचायत के लोग पंचायत में ही ले सके। सभी कार्यों का निपटारा इसी कार्यक्रम में होगा। सभी ग्रामीणों को इसका लाभ लेने की जरूरत है। उपविकास आयुक्त ने कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर नें कहा कि सरकार की ओर से आयोजित शिविर में पूरा प्रखंड व अंचल कार्यालय पंचायत में पहुंच कर मामलों की सुनवाई व निराकरण कर रहा है। साथ ही आवश्यतानुसार पंजीकरण किया जा रहा है। पंचायत के मुखिया लाल बहादुर भुईया ने कहा कि इस शिविर में आपकी हर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा आप अपनी समस्याओं के लिए संबंधित स्टॉल में जाकर अपना आवेदन दें सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान योग्य लाभुकों के बीच साइकिल वितरण, कंबल वितरण, लेबर कार्ड वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीपीएस राधेश्याम राम नें की।मौके पर अंचलाधिकारी संजय बाखला, पंसस नरेश राम रविंद्र चौरसिया, अरुण चौरसिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।