आनंद ऑटो बाइक्स, डाल्टनगंज में एक्सट्रीम 125 R का हुआ भव्य लॉन्चिंग
आनंद ऑटो बाइक्स, डाल्टनगंज में एक्सट्रीम 125 R की भव्य लॉन्चिंग दिनांक 14/02/2024 को की गईं। डाल्टनगंज स्थित आनन्द ऑटो बाइक्स रांची रोड रेड़मा डाल्टनगंज,हिरो शोरूम से अब आप हीरो कि एक्सट्रीम 125 R मॉडल को खरीद सकते है। एक्सट्रीम 125 R मॉडल 2 वेरिएंट और 3 रंगो में आता है। जिसमे ABS एवम IBS मॉडल है, जिसकी शुरुवाती कीमत 96,063 रुपया एक्सशोरूम है। एक्सट्रीम 125 R, 125 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कुल 11.5 पीएस @8250 आरपीएम एवम 10.5 एनएम 60⁰00 आरपीएम के टार्क वाले दमदार इंजन के साथ आता है। जिसमे फूल एलईडी लाइट, अलॉय व्हील के साथ सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम और मोनो शॉकर मौजूद है। एक्सट्रीम 125 R के प्रथम पांच ग्राहक जितेंद्र राम, रविन्द्र कुमार, एजाज अंसारी, रामनिवास गिरी, अयोध्या सिंह एवम मनोरंजन कुमार ठाकुर है । डाल्टनगंज में एक्सट्रीम 125 R की लॉन्चिंग आनन्द ऑटो बाइक्स रांची रोड रेड़मा डाल्टनगंज के श्री आकर्ष आनन्द जी के द्वारा किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कस्टमर एवम आनन्द ऑटो बाइक्स हिरो परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। आनन्द ऑटो बाइक्स हिरो के संचालक आकर्ष आनन्द ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।
संपर्क करें….
आनन्द ऑटो बाइक्स ठाकुर बाड़ी मंदिर के सामने , रांची रोड रेड़मा डाल्टनगंज।
9289923062/9123462800
