सीरम पंचायत में मृतक के घर पहुंच जीप सदस्या प्रियंका कुमारी ने पहुंच किया अन्ना दान

सीरम पंचायत में मृतक के घर पहुंच जीप सदस्या प्रियंका कुमारी ने पहुंच किया अन्ना दान
सीरम पंचायत के सीरम टोला में की बंधु ओरांव की पत्नी कैली देवी उम्र 50 वर्ष की गंभीर बीमारी के चलते दिनाक 30/10/2023 रविवार को मृत्यु हो गए ।मृतक अपने पीछे पूरा भरा परिवार 4 पुत्र एवं 1 पुत्री को अपने पीछे छोड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार एवम मुखिया रोहणी देवी पीड़ित परिवार के घर पहुंच शोक व्यक्त करते हुए अपनी अपनी सहानभूति देते हुए जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी के द्वारा 50 kg चावल और कुछ नगद राशि देते हुए यथा संभव मदद का आश्वासन दिया । भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने कहा की पूरा भाजपा परिवार आपके इस दुःख की घड़ी में आपके साथ है। एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार ने सरकार से मांग किया की पीड़ित परिवार अत्यंत ही गरीब है और परिवार के लालन पालन में असमर्थ है । सरकार इनके जल्द से जल्द आवास और अन्य सरकारी सुविधा प्रदान करे। मौके पर जागे भगत पुराण धनराज उरांव महाजू मुंडा मुखिया पट्टी मंटू मुंडा संतोष उरांव वीरेंद्र मुंडा कुंदन मुंडा धर्मेंद्र उरांव मुकेश उरांव मुकेश उरांव उमेश उरांव मुन्ना उरांव उमेश यादव उमेश यादव सौम्या उरांव शुक्र मणि देवी ऋण यूरिन फूल कुमारी देवी लाल मुनी देवी बाजू उरांव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।