पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी वारदात, देशी कट्टा और जिंदा गोली के साथ एक अपराधी गिर फ्तार
गिरिडीह। पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे एक अपराधी को अवैध ह,थियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नरेश यादव के रूप में की गई है, जो जमुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का रहने वाला है।
खोरीमहुआ के एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी क्षेत्र में रंगदारी वसूलने और द,हशत फैलाने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर 25 दिसंबर की रात करीब 11:40 बजे नवडीहा ओपी (जमुआ थाना क्षेत्र) के कुरहोबिंदो-बिशुनपुरा मुख्य ग्रामीण मार्ग पर हाईस्कूल के सामने विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल से जा रहे एक संदिग्ध को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक देशी क,ट्टा और जिंदा गो,ली बरामद की गई। पुलिस दल का नेतृत्व नवडीहा ओपी प्रभारी पुअनि दीपक कुमार कर रहे थे। तत्परता से की गई कार्रवाई के चलते पुलिस ने अपराध होने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया।
इस संबंध में जमुआ थाना कांड संख्या 333/25 दर्ज किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)A/26/35 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है। जिला पुलिस ने कहा है कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी तथा जनता से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना, नियंत्रण कक्ष या डायल 112 पर दें।

