नेतरहाट प्रवेश परीक्षा में संत मरियम स्कूल की बड़ी उपलब्धि, चार छात्रों का हुआ चयन
मेदिनीनगर। नेतरहाट प्रवेश परीक्षा सत्र 2025–26 का परिणाम 22 दिसंबर 2025 को घोषित कर दिया गया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में संत मरियम स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम में विद्यालय के चार छात्रों का चयन हुआ है, जो संस्थान के लिए गर्व की बात है।
चयनित छात्रों में कक्षा 6 के छात्र गौरव कुमार, गौतम कुमार सिंह, अंकित राज, कृष कुमार कार्तिकेय हैं।
उल्लेखनीय है कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए संत मरियम स्कूल से कुल 15 छात्रों ने आवेदन किया था, जिन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के आवासीय परिसर में विशेष ट्यूशन एवं मार्गदर्शन की सुविधा प्रदान की गई थी।
चयनित छात्रों को अब नामांकन प्रक्रिया के तहत शारीरिक जांच एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण से गुजरना होगा, जिसके बाद उनका अंतिम प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।
विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
यह पूरे विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। 15 विद्यार्थियों में से चार छात्रों का चयन होना यह दर्शाता है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी उच्च स्तरीय परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य श्री कुमार आदर्श ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से कम से कम 100 मेधावी छात्रों को विशेष रूप से नेतरहाट प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी, ताकि पलामू जिले से अधिक से अधिक विद्यार्थियों का चयन नेतरहाट आवासीय विद्यालय में हो सके।
आगे कहा कि
संत मरियम स्कूल की यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि विद्यालय के अनुशासित शैक्षणिक वातावरण और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की भी सशक्त मिसाल है।

