25 दिसंबर के त्योहार पर लोध फॉल में उमड़ी भारी भीड़, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
महुआडांड़ क्रिसमस पर्व के अवसर पर लोध फॉल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। झारखंड सहित अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने लोध फॉल पहुंचे। दिनभर पर्यटक स्थल पर उत्सव जैसा माहौल बना रहा।पर्यटकों की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को लोध फॉल परिसर एवं लोध फॉल जाने वाले सभी मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था। पुलिस की सतर्कता के कारण यातायात व्यवस्था सुचारू रही और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी, वहीं पुलिसकर्मी पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और सावधानी बरतने की अपील करते नजर आए। कड़ाके की ठंड के बावजूद पर्यटकों का उत्साह देखने लायक था।स्थानीय व्यवसायियों और दुकानदारों में भी भारी भीड़ से खासा उत्साह देखा गया, जिससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिला।

