जनता डेंटल क्लिनिक में चल रहा दांत स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉ एम एन खान ने किया निरीक्षण
गढ़वा शहर के कचहरी रोड स्थित जनता डेंटल क्लिनिक में आयोजित निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आज सोमवार को 23वां दिन था। शिविर के दौरान कुल 45 मरीजों के दांतों की जांच की गई। जांच का कार्य गढ़वा जिले के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एम एन खान ने किया। इस दौरान मरीजों को दांतों से संबंधित रोगों, उनके उपचार और बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में आए लोगों ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता से आमजन को काफी राहत मिल रही है। कई मरीजों ने कहा कि आर्थिक समस्या के कारण वे समय पर दंत जांच नहीं करा पाते थे।लेकिन इस शिविर के माध्यम से उन्हें निःशुल्क जांच का लाभ मिल रहा है। डॉ एम एन खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दांत शरीर का महत्वपूर्ण अंग है और इसकी सुरक्षा एवं नियमित देखभाल बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दांतों की अनदेखी करने पर आगे चलकर गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। जिनका इलाज महंगा और समय लेने वाला होता है। उन्होंने लोगों से दिन में दो बार ब्रश करने, नियमित रूप से डेंटल चेकअप कराने और तंबाकू उत्पादों से दूरी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों में दांतों की समस्याएं काफी बढ़ रही हैं ।जिसकी मुख्य वजह जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक्स और मीठे पदार्थों का अधिक सेवन है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की खान-पान की आदतों पर ध्यान दें और उन्हें समय-समय पर दंत चिकित्सक के पास जांच के लिए लेकर जाएं। शिविर के आयोजकों ने कहा कि यह शिविर लगातार चल रहा है और प्रतिदिन लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह सेवा जारी रहेगी। ताकि अधिक से अधिक लोग दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें।

