हुसैनाबाद: जदयू में नया मनोनयन — विवेक बैठा बने जिला महासचिव
हुसैनाबाद. प्रखंड क्षेत्र के डिहरी बिश्रामपुर गांव निवासी विवेक बैठा को जदयू जिला महासचिव मनोनीत किया गया है. जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने उनका मनोनयन किया. नव मनोनीत महासचिव विवेक बैठा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री डॉ अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो और जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे सहित जदयू नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी हित में संगठन को मजबूती देने के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और हर निर्देश को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे. उनके मनोनयन पर मंत्री डॉ अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो, जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे, जितेंद्र पासवान, रामाशीष यादव, अमरजीत विश्वकर्मा, समाजसेवी चंदन कुमार, सुजीत मेहता, रंजन ठाकुर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

