तरहसी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं बिचौलिया गिरी हावी-रूचिर तिवारी
तरहसी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं बिचौलिया गिरी हावी-रूचिर तिवारी
तरहसी में भाकपा जिला सचिव ने चौथा दिन किया पदयात्रा।
आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने पलामू जिले के तरसही प्रखंड कार्यालय अंतर्गत ग्राम तरहसी एवं सेलारी में पदयात्रा किया पदयात्रा के चौथा दिन जिला सचिव श्री तिवारी के साथ वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सुर्यपत सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह सुरेश ठाकुर शामिल थे। पदयात्रा के दौरान ग्राम सेलारी में बैठक किया। बैठक में दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि रजिस्टर टू का पेज फट जाने के कारण हम लोगों का जमीन का ऑनलाइन रसीद नहीं कटा है वही अंचल कार्यालय में जाने के बाद आज कल कह कर टार दिया जाता है। पदयात्रा के दौरान जिला सचिव श्री तिवारी ने अभी पाया कि तरहसी में केनरा बैंक के सामने मुस्लिम बहुल इलाकों वाले जगह पर सड़क भी नहीं बना है नाली का पानी रोड के किनारे बहता है जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वही तरहसी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का लूट मचा हुआ है। आज से 1 वर्ष पूर्व भ्रष्टाचार के चलते तरहसी अंचल के अंचल सचिव पुरनचंद साव मैं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया था तब पदाधिकारी को होश ठिकाने आया था। आज जरूरत है फिर से इस क्षेत्र में आंदोलन करने की तभी अंचल एवं प्रखंड के कार्यों में सुधार होगा एवं आम जनता का काम सुचारू रूप से चालू होगा। कम्युनिस्ट पार्टी हजारों लोगों को साथ लेकर के बहुत जल्द तिथि निर्धारित कर तरहसी प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन एवं घेराव करेगी। बैठक में जिला कमेटी सदस्य बैठक में मनाजरूल हक , पुरन चंद साव,बुधन शर्मा,बुधनी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

