शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की पहल — नगर परिषद गुमला ने पुलिस विभाग को दिए 20 बैरिकेडिंग
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की पहल — नगर परिषद गुमला ने पुलिस विभाग को दिए 20 बैरिकेडिंग
गुमला। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने की दिशा में नगर परिषद गुमला ने सराहनीय कदम उठाया है। नगर परिषद की ओर से कुल 20 बैरिकेडिंग गुमला थाना को सौंपे गए, जिनका उपयोग शहर के मुख्य चौराहों, विद्यालयों के आसपास और बाजार क्षेत्रों में किया जाएगा।
इन बैरिकेडिंग का उद्देश्य ट्रैफिक नियंत्रण, सड़क सुरक्षा और जाम की समस्या में कमी लाना है। इस पहल से शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी तथा आम नागरिकों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवागमन का लाभ मिलेगा।
नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि यह कदम शहर में बढ़ते वाहनों के दबाव और ट्रैफिक प्रबंधन की चुनौतियों को देखते हुए उठाया गया है। आने वाले दिनों में आवश्यकतानुसार और भी संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जाएगी।

