भाकपा ने किया पांकी प्रखंड के दर्जनों गांव में पदयात्रा भ्रष्टाचार मुख्य जनसमस्या- रूचिर तिवारी
भाकपा ने किया पांकी प्रखंड के दर्जनों गांव में पदयात्रा भ्रष्टाचार मुख्य जनसमस्या- रूचिर तिवारी
औका विद्यालय में लगा चापाकल खराब बच्चे नदी नाले के पानी पीने को विवश भाजपा के विधायक सांसद को हिंदू मुस्लिम करने से फुर्सत नहीं।
आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने पांकी प्रखंड के ग्राम- करार,नांदगाद,अवका ,खजूरी आदि गांव में पदयात्रा किया। पदयात्रा के तिसरे दिन में जिला सचिव रुचिर कुमार के साथ वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, राज्य परिषद सदस्य सुरेश ठाकुर मौजूद थे। पदयात्रा के बाद आम जनता के साथ बैठक ग्राम -करार के टोला तरवाडीह में किया गया आम लोगों की जन समस्याओं से अवगत होने के बाद जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी पदयात्रा के दौरान यह पाया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय औका में आज कई महीना से चापाकल खराब है विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे एवं अभिभावक इसी चापाकल से पानी पीते थे और खराब रहने के कारण आज उन्हें नदी नाला से लेकर पानी पीना पड़ रहा है लेकिन इस ओन ना तो प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी और ना ही यहां के स्थानीय भाजपा के सांसद और विधायक का ध्यान है भाजपा के विधायक और सांसद सिर्फ हिंदू और मुस्लिम करने में लगे हुए वहीं पांकी अंचल सह प्रखंड कार्यालय बिचौलिया गिरि एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है गरीब दलित आदिवासियों का जमीन का ऑनलाइन करने में मोटी रकम की मांग किया जा रहा है ऐसी स्थिति में आम जनता को साथ लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी आंदोलन करेगी एवं 2 दिसंबर को पांकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन एवं घेराव करेगी। पदयात्रा में गनौरी भूइंया, राजदेव भूइंया, रामलाल राम, गणेश राम, राहुफ अंसारी, रामजी भूइंया, सुखलाल राम, मनकली देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।


