ग्राम सेरेमदाग में सुगनी कुमारी की शादी: विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता के प्रतिनिधि ने की आर्थिक सहायता, समाजसेवी आशीष कुमार सिंहा ने बढ़ाया हाथ
ग्राम सेरेमदाग में सुगनी कुमारी की शादी: विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता के प्रतिनिधि ने की आर्थिक सहायता, समाजसेवी आशीष कुमार सिंहा ने बढ़ाया हाथ
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के पंचायत घुटुवा,सेरेमदाग ग्राम में आज एक सादगी भरी लेकिन खुशी से भरी शादी का आयोजन हुआ। ग्राम निवासी रियाज सिंह की सुपुत्री सुगनी कुमारी का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर माननीय विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता जी के प्रतिनिधि महेश प्रसाद यादव एवं समाजसेवी आशीष सिंहा ने गरीब परिवार को सहयोग प्रदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता जी के निर्देश पर महेश प्रसाद यादव ने विवाह स्थल पर पहुंचकर दुल्हन सुगनी कुमारी एवं उनके परिवार को 50 किलोग्राम चावल, 50 किलोग्राम गेहूं तथा आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहायता न केवल विवाह की तैयारियों में सहायक सिद्ध हुई, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में विधायकों की जनसेवा की भावना को भी दर्शाती है। समाजसेवी आशीष सिंहा ने भी इस प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे परिवार को दोहरी खुशी मिली।
रियाज सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण विवाह की तैयारियां कठिन हो रही थीं, लेकिन विधायक महोदय के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। उन्होंने डॉ. मेहता जी, महेश प्रसाद यादव एवं आशीष सिंहा का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ऐसी पहल से ग्रामीण परिवारों में विश्वास बढ़ता है।
इस सहयोग कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर सक्रिय कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें कमलेश यादव, हीरामन यादव, विकास यादव, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव तथा संदीप यादव शामिल थे। सभी ने दंपति को सुखमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं तथा विवाह स्थल पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच आशीर्वाद प्रदान किया।
ऐसी सामुदायिक सहायता की घटनाएं सामाजिक एकता को मजबूत करती हैं। विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता जी, जो अपनी क्षेत्रीय विकास योजनाओं के लिए प्रसिद्ध हैं, ने पूर्व में भी कई गरीब परिवारों की शादियों में सहयोग किया है। यह घटना ‘विवाह सहायता योजना’ के अंतर्गत एक छोटा लेकिन सार्थक कदम है, जो ग्रामीण भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने में सहायक सिद्ध हो रही है।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी मदद से न केवल आर्थिक बोझ कम होता है, बल्कि सामाजिक सद्भाव भी बढ़ता है। विवाह के बाद दंपति नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे, और ग्रामवासी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

