फोरलेन निर्माण में करोड़ों की हेराफेरी का आरोप, सदर अंचल अधिकारी पर गुड्डू गोवावल का निशाना
फोरलेन निर्माण में करोड़ों की हेराफेरी का आरोप, सदर अंचल अधिकारी पर गुड्डू गोवावल का निशाना
मेदिनीनगर।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (अ) के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता धीरेन्द्र तिवारी उर्फ गुड्डू गोवावल ने डाल्टनगंज सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य के नाम पर अंचल कार्यालय के माध्यम से करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा किया गया है।
गुड्डू गोवावल ने कहा कि फोरलेन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं में भारी अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि कई जमीनों का मुआवजा वास्तविक लाभुकों को न देकर कुछ चुनिंदा लोगों को दिलाया गया है, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सदर अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का जाल फैला हुआ है जहाँ फाइल पास करने से लेकर भुगतान की प्रक्रिया तक सबकुछ ‘रेट’ तय कर किया जाता है। उनके अनुसार, ऐसे मामलों में स्थानीय स्तर पर दलालों का गिरोह सक्रिय है, जो अफसरों की मिलीभगत से मनमानी कर रहा है।
गुड्डू गोवावल ने कहा आज जब हम इस पदाधिकारी और पूरे भ्रष्टाचार तंत्र पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ जमीन दलालों को मिर्ची लग रही है। वे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सच को झूठ के पर्दे में नहीं छिपाया जा सकता।
उन्होंने जिला प्रशासन से पूरी जांच की मांग की है। कहा कि फोरलेन निर्माण से जुड़ी सभी भूमि अधिग्रहण फाइलों की स्वतंत्र जांच कराई जाए। यदि जांच निष्पक्ष हुई तो कई बड़े नामों का खुलासा होगा और यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस तरह सरकारी पद का दुरुपयोग कर आम जनता को ठगा गया है।
महासभा के सह प्रवक्ता ने कहा कि अगर समय रहते इस तरह की अनियमितताओं पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो संगठन जन आंदोलन छेड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार और दलाल तंत्र के खिलाफ लड़ाई को सड़क से लेकर न्यायालय तक ले जाया जाएगा।

