दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय डायरेक्टर त्रिलोचन सिंह सलूजा, चेयरमैन ऋषि सिंह सलूजा, सत्प्रीत कौर, प्राचार्या डॉ० सोनी तिवारी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डॉ० सर्वपल्ली राधकृष्णन के तस्वीर पर पुषांजली अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्राचार्या ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गीत द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत किया। सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा एक आर्कषक हास्य ड्रामा प्रस्तुत किया गया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। जूनियर छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया गया।
हेड ब्वाय अंकित चौधरी एवं हेड गर्ल एंजिल चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया। सीनियर छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
अंत में प्राचार्या डॉ० सोनी तिवारी ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। चेयरमैन श्री ऋषि सिंह सलूजा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।

