नक्सली हमले में घायल जवान से विधायक ने की मुलाकात, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बुधवार की रात नक्सली हमले में घायल हुए पुलिस बल के वीर जवान रोहित कुमार जी से मेदिनीनगर सदर अस्पताल में विधायक श्री आलोक कुमार चौरसिया ने मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसके बाद विधायक आलोक कुमार चौरसिया पुलिस लाइन स्टेडियम जाकर बुधवार की रात नक्सली हमले में शहीद हुए पुलिस बल कि वीर जवान संतन मेहता जी और सुनील राम जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
विधायक ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा अमर रहेगा और यह हम सभी को देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

