श्याम बाबा के वार्षिक महोत्सव पर गिरिडीह मे निकला भव्य निशान यात्रा, शामिल हुए भक्तों कि टोली, लगे जय श्री श्याम के जयकारे
गिरिडीह के कुटिया गली रोड मे श्याम बाबा के 40 वा वार्षिक महोत्सव को लेकर शहर मे भव्य निशान यात्रा निकाला गया. श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वाधान मे निकले निशान यात्रा मे इस दौरान करीब 301 निशान थामे भक्तो कि टोली निकली. श्याम सेवा मंडल से निकले इस भव्य निशान यात्रा मे आस्था और भक्ति दिखा. जय श्री श्याम के जयकारे से माहौल गूंजता रहा. वही एक वाहन मे श्याम बाबा के साथ संकट मोचन हनुमान और भगवान शिव का भब्य दरबार सजा हुआ था. महिलाओ से लेकर युवतियाँ और युवा तक बाबा श्याम के भक्ति मे डूबे दिखे. और निशान थामे चल रहे थे. वही भक्तो कि टोली कंधे पर बाबा श्याम कि पालकी लिए निकली. कमोंबेश, भक्तो मे उत्साह दिखा, तो श्याम बाबा के प्रति आस्था और भक्ति भी. इस दौरान भक्तो कि भीड़ पालकि के नीचे गुजरने के लिए आतुर दिखे. शहर भ्रमण करते हुए निशान यात्रा वापस श्याम सेवा मंडल पहुंच कर समापत हुई. जहाँ देर रात दरबार सजा, और भक्तों ने हाजिरी लगाया. भजनो पर जमकर झूमते दिखे.

