सरईडीह में राशन वितरण में अनियमितता, कार्डधारी परेशान बोले– दिनभर लग जाता है अनाज लाने में
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड क्षेत्र के टरिया पंचायत अंतर्गत सरईडीह गांव में द्वीप ज्योति स्वयं सहायता समूह के डीलर चिंतामणि देवी जिनका अनुज्ञप्ति संख्या 07/09 के दर्जनों कार्डधारीयों ने जमकर भड़ास निकाला कहा कि चिंतामणि देवी तो पहला गलती काम यह कर रहे हैं कि सरईडीह गांव के कार्डधारीयों को अपने निवास स्थान टरिया गांव में 3 किलोमीटर दूर राशन के लिए बुलाते हैं और कहते हैं कि हम अपना मनमानी जरूर करेंगे इतना ही नहीं चिंतामणि देवी सभी पिला कार्डधारी को 30 किलो एवं किसी को 20 किलो तथा लाल कार्ड धारी को साढे चार किलो मात्र राशन देते हैं जबकि सरकार का प्रावधान पिला कार्डधारी को 35 किलो तथा लाल कार्ड धारी को पर यूनिट 5 किलो राशन उपलब्ध कराना है लेकिन कार्ड धारी निराश होकर डीलर से लड़ाई कर किसी तरह राशन को लेकर घर आते हैं राशन टरिया से लाने में सरईडीह गांव के कार्डधारीयों को दिन भर का समय बीत जाता है
इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जब सिटी न्यूज़ के संवाददाता इस मामला को लेकर बात किया तो उन्होंने कहा कि द्वीप ज्योति स्वयं सहायता समुह के कार्ड धारी तथा डीलर के दुकान को जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएगा

