पलामू के मनातू थाना के केदल जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच देर रात हुआ मुठभेड़
झारखंड के पलामू ज़िले से एक बड़ी और दुखद ख़बर सामने आई है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के साथ मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। घायल जवान का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत गंझू, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है, उसके खिलाफ एक सर्च अभियान चलाया था। इसी दौरान पुलिस की टीम मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव पहुंची — जहां शशिकांत का घर भी बताया जाता है।
अचानक हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया। शहीदों में पलामू एएसपी अभियान के बॉडीगार्ड का नाम भी शामिल है।
“टीएसपीसी के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई। दो जवानों की शहादत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल है।”
इस इलाके को नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू का गढ़ माना जाता है, जहां से वह पलामू और चतरा जिलों में अपनी नक्सली गतिविधियों को अंजाम देता है। फिलहाल पुलिस इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है और शशिकांत गंझू की तलाश जारी है।
ये मुठभेड़ यह दिखाती है कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ संघर्ष अभी भी जारी है।

