पलामू : अवैध क्लीनिक व अस्पतालों पर लगाम कसने की कवायद शुरू
स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों और क्लीनिकों पर लगाम कसने की कवायद शुरू कर दी है. सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.
अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि पलामू डीसी समीरा एस. के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो हर माह क्लीनिकों की नियमित जांच करेगी. इस टीम में प्रखंड के अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और थाना प्रभारी शामिल होंगे.
इसको लेकर सभी प्रखंडों में निबंधित अस्पतालों और क्लीनिकों की सूची तैयार कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सौंप दी गई है. ताकि अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और क्लीनिकों पर कार्रवाई की जा सके.

