गणिनाथ पूजा पूरे धूम धाम के साथ संपन्न
गणिनाथ पूजा पूरे धूम धाम के साथ संपन्न
महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत दिन शनिवार स्थानीय दुर्गाबाड़ी परिसर में हलवाई समाज के द्वारा बाबा गणिनाथ गोबिंद जी की पूजा अर्चना शनिवार को विधि विधान के साथ की गई. बाबा की पूजा अर्चना विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई. पूजा अर्चना के बाद दर्शन के लिए मध्यदेशीय समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे थे. जहां भक्तों ने बाबा के दरबार में माथा ठेका और सुख समृद्धि की कामना की.। इसके बाद पूजा के लिए ने उतन दिया गया था. शनिवार को पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ रही. पूजा अर्चना के बाद हवन किया गया एवं इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. पूजा अर्चना पंडित पूजा अर्चना की गई. । उन्होंने बताया कि यहां हर साल धूमधाम एवं विधान के साथ बाबा गणिनाथ गोविंद जी की पूजा मंदिर में की जाती है. 15 वें बाबा गणिनाथ की पूजा की तब से लगातार यहां पूजा अर्चना किया जा रहा है जिसमें मध्यदेशीय समाज के लोग बड़ी संख्या में पूजा में शामिल होते हैं.।
मुख्य अतिथि श्री वासुदेव प्रसाद विशिष्ट अतिथि श्री रामदास साहू , श्री आनंद प्रसाद , संजय प्रसाद, संतोष , कृष्ण प्रसाद , हीरा लाल प्रसाद , ओम प्रकाश प्रसाद एवं अन्य लोगों ने फीता काट कर कार्य क्रम की शुरुआत किया गया ।एवं सांस्कृतिक एवं खेल कूद का कार्यक्रम की आयोजन किया गया सभी लोगों प्रतिभागी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
हलवाई समाज के टॉपर बच्चे को भी मेटल देकर स्वागत किया गया ।
इसी के साथ सभी को बारी बारी से अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया ।
वही लातेहार , पलामू , गढ़वा , चैनपुर , गुमला , छत्तीसगढ़ से आए लोगों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संजय प्रसाद, बसंत प्रसाद, विकास प्रसाद , हीरा लाल प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, राजू प्रसाद, सुमित कुमार , सतीश कुमार , भोला कुमार , अनुज कुमार एवं दर्जनों लोगों ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाए ।

