दुमका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो गया है। आज सुबह से ही बासुकीनाथ शिवगंगा तट पर जल चढ़ाने के लिए कांवरियों की कतार लगी रही।
दुमका, 11 जुलाई 2025:
श्रद्धा और आस्था का प्रतीक विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आज से विधिवत रूप से शुरू हो गया। सुबह से ही हजारों की संख्या में कांवरिए बासुकीनाथ धाम स्थित शिवगंगा तट पर जुटे और भगवान बासुकीनाथ को गंगाजल अर्पित करने के लिए लंबी कतारों में लगे रहे।
श्रावण मास के पहले दिन से ही बासुकीनाथ में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो देवघर से जल लेकर पदयात्रा के माध्यम से यहां पहुंचे हैं। पूरा इलाका “बोल बम” के नारों से गूंज रहा है।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वास्थ्य और यातायात की व्यापक व्यवस्था की गई है। साथ ही, जगह-जगह पर स्वयंसेवी संस्थाएं और प्रशासनिक कैंप भी कांवरियों की सेवा में तैनात हैं।
श्रावणी मेला पूरे सावन भर चलेगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों शिव भक्त हर साल बासुकीनाथ पहुंचते हैं।

