मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया गया ब्लू कलर डे
कोडरमा – झुमरी तिलैया स्तिथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल के इकाई मॉडर्न किड्स पैराडाइज में आज ब्लू कलर डे मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने नीले रंग के कपड़े पहनकर उत्सव में भाग लिया। छात्र अपने साथ छतरी और रेनकोट भी लाए थे, जो इस दिन की विशेषता को और भी बढ़ा रहा था । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को नीले रंग के महत्व के बारे में जानकारी दी। छात्रों को बताया गया कि नीला रंग आकाश और जल का प्रतीक है, जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया था, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नाव बनाने की गतिविधि विशेष रूप से आकर्षक थी, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा कि ब्लू कलर डे के आयोजन से छात्रों में रंगों के महत्व और उनके प्रतीकात्मक अर्थों के प्रति जागरूकता बढ़ती है। वहीं प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने कहा कि छात्रों के लिए इस प्रकार के आयोजन रचनात्मकता के दृष्टिकोण से बहुत ही लाभदायक है । कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।

