नाबालिक बच्चों के साथ बाल मजदूरी एवं हत्या का मामला जिला प्रशासन बौनी- रूचिर तिवारी।
तीन बच्चों को ले गए थे बाल मजदूरी के लिए एक का मिला रात्रि 10:00 बजे लाश चैनपुर थाना प्रभारी बालतस्करों को दे रहे संरक्षण -भाकपा
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने चैनपुर अंचल के ग्राम जयनगरा से बाल मजदूरी एवं तस्करी का मामला बताया है। उन्होंने कहा कि दिनांक 10 जुलाई को रात्रि 10:00 बजे पिंटु उरांव पिता स्व सोमनाथ उरांव का उम्र 16 वर्ष का लाश बंद गाड़ी में पुलिस प्रशासन पहुंचा कर चली गई। उसके बाद ग्राम जयनगरा के सौकड़ो लोग आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय में पड़ाव दिया। जहां पर श्री तिवारी ने आरछी अधीक्षक पलामू से बात किया तब आरक्षी अधीक्षक ने श्री तिवारी के साथ परिजनों से मुलाकात किया और उन्होंने कहा कि चैनपुर थाना में आवेदन दीजिए फिर दर्ज होगा और तब पोस्टमार्टम होगा। वही जिला सचिव श्री तिवारी ने पलामू प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न उठाया है उन्होंने कहा कि रात्रि 10:00 बजे से नाबालिक बच्चे का लाश पड़ा हुआ है उसके साथ दो और नाबालिक बच्चों को ठगफुसला कर 19 जुन को ले जाया जाता है जहां एक नाबालिग व्यक्ति कि लाश मिलती है। पलामू में बड़ी जोरों से बाल मजदूरों का शोषण किया जा रहा है उनकी हत्या तक हो रही है और पुलिस प्रशासन बौनी बनी बैठी है चैनपुर थाना प्रभारी की भूमिका इसमें संदेह के घेरे में है क्योंकि रात्रि 10:00 बजे से नाबालिग बच्चें का लाश गाड़ी में ही पड़ा रहता है और अभी तक ना तो उस पर कोई कार्रवाई होता है और ना ही पोस्टमार्टम होता है वहीं भाजपा के स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं जबकि यह मामला उनके घर के बगल का ही है वही मौके पर अभय कुमार भूइंया ने कहा कि बाल मजदूरी दलित आदिवासियों के लड़कों के साथ ठेकेदार चोरी चुपके काम कराते हैं और बाद में उनका लाश मिलता है। वही प्रत्यक्षदर्शी दो नाबालिक बच्चे रविंद्र उरांव और लव उरांव जो 15 साल के हैं जो मृतक पिंटू उरांव के साथ गए थे उन्होंने बताया कि मृतक का सर से खून भी बह रहा था और हम सब को मनीष चौरसिया, और सोनू चौरसिया काम करने के लिए ले गया था।

