“द कराटे एकेडमी” में भव्य बेल्ट सेरेमनी का आयोजन, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
द कराटे एकेडमी द्वारा भव्य बेल्ट सेरेमनी का आयोजन
संवाद: रेड़मा पांकी रोड़ स्थित द कराटे एकेडमी में एक भव्य बेल्ट सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के खिलाड़ियों को उनकी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बेल्ट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 2 नंबर टाउन थाना प्रभारी श्री राकेश कुमार जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने कर-कमलों से बेल्ट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा,
ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन विकसित होता है, जो उनके जीवन में आने वाली हर चुनौती से लड़ने की ताकत देता है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे द कराटे एकेडमी के निदेशक सुमीत बर्मन ने सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों व आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा:हमारा उद्देश्य सिर्फ बेल्ट देना नहीं है, बल्कि एक ऐसा मजबूत चरित्र गढ़ना है जो जीवन में कभी हार न माने। हर खिलाड़ी में एक योद्धा है, और द कराटे एकेडमी उस योद्धा को निखारने का मंच है। हमारी यह कोशिश रहेगी कि पलामू ज़िले से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हों।”
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं –
येलो बेल्ट :
काश्वी आर्या, वैभव तिवारी, अंश कुमार, अभिरूप खत्री, मयंक तिवारी, गोल्डन उरांव, अपूर्वा रंजन, अंशु कुमार, इप्सिता आर्या, रुपांजलि कुमारी
ऑरेंज बेल्ट :
शिवांश वात्सल्य
ग्रीन बेल्ट :
सत्यम कुमार सिंह, वेद प्रकाश, पल्लवी कुमारी
ब्लू बेल्ट :
अन्वी पांडेय, भार्गव दुबे, श्री आयुष्मान, स्नेहा कुमारी, रोशन कुमार, अनामिका कुमारी मेहता
ब्राउन बेल्ट III :
शौर्य सुखला, डी. विष्णु हसन, प्रियांशु कुमार, अर्पित राज, अफ़ज़ल आलम, रोहित कुमार, डी. एस. एस. वी. एल. कार्तिकेय
ब्राउन बेल्ट II :
उमंग दुबे, राहुल कुमार, समीर कुमार, सम्यक स्निथिक
ब्राउन बेल्ट I :
सौभाग्य सिद्धार्थ
इस विशेष अवसर पर धोनी क्रिकेट एकेडमी के कोच श्री मृत्युंजय कुमार एवं अकाउंट डिपार्टमेंट से श्री दीपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक व गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।
