पोखरी में मोहर्रम जेनरल खलीफा अरसदुल कादरी के नेतृत्व में मनाया जाएगा….अब्दुल मनान अंसारी..
बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के पोखरी कला में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के लोगों ने आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर जेनरल खलिफा अरसदुल कादरी के साथ बैठक किया गया।जिसमें सइदना कमेटी के जेनरल सदर अब्दुल मन्नान अंसारी अताउल्लाह अंसारी फहीम अंसारी सलाम अंसारी सोएब अंसारी इस्लामपुर से सुल्तान राजा मोजीबुल रहमान सलाहु अंसारी के साथ नायब खलिफा ऐनूल होदा मंसूर आलम टिफुल अंसारी ऐनामूल हक फिरोज अंसारी के साथ कई लोगों ने बैठक कर आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने का लिया निर्णय।
पोखरी कला मुहरम कमेटी के जेनरल खलिफा अरसदुल कादरी ने कहा की सभी लोगों को साथ लेकर चलना है जिससे मुहर्रम पर्व शांति से मनाया जा सके।जिसके बाद जेनरल खलिफा अरसदुल कादरी को सलाम अंसारी फहिम अंसारी अताउल्लाह अंसारी ने पगड़ी पौशी किया।वहीं अब्दुल मन्नान अंसारी को नायब खलिफा ऐनूल होदा मंसूर आलम सुल्तान राजा सलाहु अंसारी सोएब अंसारी फिरोज अंसारी कुमैन अंसारी ने पगड़ी पौशी कर सम्मानित किय। साथ ही जेनरल खलिफा अरसदुल कादरी और अब्दुल मन्नान अंसारी ने कहा की अपशी सोहार्द के साथ पर्व मनाने के लिए लोगों से किया अपील ,साथ ही कहा की मुहर्रम पर्व इमाम हुसैन के याद में मनाया जाता है सबसे पहले हमलोग इमाम हुसैन के याद में मुहर्रम पर्व मनाए सभी लोग गिला शिकवा मिटाकर आपसी सौहार्द का मिसाल कायम करें और एक दुसरे को पर्व मनाने में सहयोग करें तभी पर्व सफल होगा ।
