लोहबंधा मोहर्रम इंतेजामियां कमीटी की हुई बैठक,निकलेगा आकर्षक ताजिया
तीन जुलाई को सप्तमी जुलूस व 6 जुलाई को दशमी पहलाम के साथ संपन्न होगा मोहर्रम का त्योहार
हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत अंतर्गत लोहबंधा गांव में हुसैन मोहर्रम इंतेजामियां कमीटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मोहर्रम कमीटी के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से हर साल की तरह इस साल भी वर्ष भी आकर्षक ताजिया निकालने पर मजबूती से अपनी सहमति दी।
बैठक के दौरान मोहर्रम इंतेजामियां कमीटी के लोगों ने बताया कि इस साल ताजिया निर्माण कार्य में कुल लागत लगभग 40 से 50 हजार रुपए आने की बात कही।
मालूम हो कि इस साल तीन जुलाई को मोहर्रम का सप्तमी जुलूस एवं 6 जुलाई को दशमी पहलाम के साथ मोहर्रम का त्योहार सम्पन्न होगा।
इस दौरान कमीटी के अभिभावक तौहीद अंसारी के अध्यक्षता में शांति पूर्ण बैठक संपन्न हुआ।
बैठक के दौरान मौके पर मोहर्रम कमीटी के सरपरस्त मासूम रज़ा,सदर अख्तर अंसारी, सेक्रेटरी वसीर आलम,मीडिया प्रभारी मसउद आलम व शिक्षक अकबर अंसारी,हफीज अंसारी,तैयब आलम,असगर अंसारी,असलम अंसारी, मुन्ना अंसारी,परवेज, आरिफ अंसारी, गुलाम मुस्तफा, हासिम अंसारी,आलम,नूरताज अंसारी,इलहाक अंसारी, रिजवान अंसारी, नौशाद अंसारी,असफाक अंसारी फैजान रजा, नुमान अंसारी,मिस्टर आलम, दिलवर हुसैन,आसिफ अंसारी,मोजाहीद अंसारी व अभिभावक के रूप में मौलवी युसूफ अंसारी,अजीमुद्दीन अंसारी, मकसुद आलम,गुलाम सरवर अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी,नइम अंसारी,नसीम अंसारी,साबीर अंसारी, आलमगीर अंसारी,अजाद हुसैन, जहांगीर अंसारी,अख्तर अंसारी,हदीस अंसारी, रुस्तम अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

