वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने मुखिया पर लगाया पैसा लेने और मनमानी करने का आरोप
मनरेगा कर्मियों को बिना पैसे को नहीं चलता पेन/ वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण
वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने मुखिया पर लगाया पैसा लेने और मनमानी करने का आरोप
गढ़वा धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी पंचायत के वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उप मुखिया पति निरंजन साह,अखिलेश पासवान, राधेश्याम पासवान, उदय साह,सितरजन भुइयां, कोदों साह,वार्ड सदस्य अमरजित कुमार उपेंद्र कुमार, फिरोज अंसारी, गोपाल कोरवा, प्यारी भुइयां,बुटन भुइयां,हबिब अंसारी, नागवंती देवी, साह जाहां बीबी, मामता देवी,शिव कुमारी देवी सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण ने मुखिया पर डोभा पर 20 हजार रूपए से 25000 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है। आपको बताते चलें कि सरकार लोगों को मनरेगा योजना अंतर्गत गांव में ही रोजगार देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है ताकि मजदूरो को काम मिल सके लेकिन योजना में बिना कार्य किए योजना का पैसा खाली हो जा रहा है वार्ड सदस्य ने मुखिया पर बिना काजकरनी के भी योजना पास करने का भी आरोप लगाया है एक घर में पती ,पत्नी, बेटा के नाम से योजना चल रहा है,एक ही काजकरनी से सभी योजनाएं चलाई जा रही है वही ग्रामीणों ने बताया कि कुआं, डोभा,मदबंधी एवं तलाब से लोगों को मजदूरो को काम मिलता लेकिन जेसवी से कार्य कर रहे हैं वहीं प्रखंड कार्यालय के सरकारी बाबु लोग को बिना पैसे को क़लम नहीं चलता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एक मास्टर रोल पर 5% लेने का आरोप भी लगाया है वहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि एक ही व्यक्ति दुसरे, दुसरे व्यक्ति के नाम से योजना लेकर पैसा का बंदर बांट कर रहे हैं। जबकि एक भी कार्य पर लेबर नहीं है फिर भी डिमांड चल रहा है। वार्ड सदस्य ने बताया कि उपायुक्त महोदय गढ़वा के द्वारा प्रखंड कार्यालय में चिट्ठी मिली है एक भी नए योजना नहीं करना है लेकिन मुखिया एवं बिपीओ ने उपायुक्त महोदय को पत्रांक को ताख पर रख कर नए कार्य कर रहे हैं वहीं मुखिया एवं मनरेगा कर्मियों को जांच कर कानून करवाई कि जाएं।वहीं मुखिया से संपर्क करने पर बताया हम पर आरोप लगाया गया निरधार एवं झुठ है।वही बिपीओ कमलेश कुमार राम को फोन से संपर्क किया गया तो बीपीओ के द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

