लीलावती अस्पताल में परिंदों के लिए भी पानी की व्यवस्था, अविनाश देव ने पनशाला का किया शुभारंभ
लीलावती अस्पताल में परिंदों के लिए भी पानी की व्यवस्था, अविनाश देव ने पनशाला का किया शुभारंभ
मेदिनीनगर। जेठ की तपती दोपहर में जहां इंसानों के लिए पानी की व्यवस्था चुनौती बन जाती है, वहीं लीलावती अस्पताल ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए न केवल राहगीरों बल्कि परिंदों के लिए भी पानी की व्यवस्था की है। इस नेक कार्य की शुरुआत अस्पताल के प्रोपराइटर डॉ. राजीव कुमार ने की। लीलावती अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में पनशाला का उद्घाटन संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन व युवा झामुमो नेता अविनाश देव ने किया। आगमन पर डॉ. राजीव कुमार ने श्री देव का तिलक कर, पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने फीता काटकर पनशाला का शुभारंभ किया और पारंपरिक रूप से गुड़ व अंकुरित चना खाकर इस सेवा कार्य की शुरुआत की।
इस मौके पर अविनाश देव ने कहा कि जून की चिलचिलाती धूप में जहां बीमार लोगों के लिए अस्पताल पहुंचना कठिन हो जाता है, वहीं राहगीरों और पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। डॉ. राजीव कुमार ने न सिर्फ़ इंसानों, बल्कि परिंदों के लिए भी पेड़ों पर पानी के बर्तन लगवाकर एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है। ऐसे सामाजिक सरोकारों के लिए वे बधाई के पात्र हैं।
श्री देव ने यह भी कहा कि लीलावती अस्पताल न केवल चिकित्सा सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, बल्कि समाजसेवा के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे माटी कला कार्यालय से निःशुल्क घड़ा प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्रों में पानशाला की व्यवस्था करें और राहगीरों व पशु-पक्षियों के लिए जल उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम के दौरान लीलावती अस्पताल के सभी स्टाफ मौजूद रहे। साथ ही, कमिटी के सदस्य और आस-पास के अन्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल होकर इस पुनीत कार्य की सराहना की। अंत में, डॉ. राजीव कुमार ने सभी का आभार जताते हुए लीलावती अस्पताल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

