प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखण्ड पाटन इकाई ने बैठक कर न्यू कार्यकरणी गठन किया!बीरेंद्र बने फिर से अध्यक्ष!
पाटन (पलामू ):प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखण्ड पाटन इकाई की बैठक शनिवार कों दांगी पब्लिक स्कूल नावाजयपुर में बिरेंद्र प्रसाद के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें नई कार्यकारणी का गठन गुप्त मतदान के अधार पर किया गया जिसमें वीरेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष, राजु मेहता को सचिव , मनोज कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, संजय पाल को मीडिया प्रभारी, नरेंद्र वर्मा को उपाध्यक्ष, राजू मेहता को उपसचिव , रविंद्र प्रजापति को उप कोषाध्यक्ष, मेराज अहमद को उप मीडिया प्रभारी, बबलू प्रसाद गुप्ता को संरक्षक, एवं फारूक अहमद को सह संरक्षक बनाया गया जिसमें उपस्थित सदस्य पंकज वर्मा , कृष्ण कुमार, सचिन कुमार सिंह , दीपक कुमार , सिंचू कुमार , शुशांत शेखर , रवि शंकर मेहता, दयानंद कुमार , प्रमोद कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। जिसमें नए कार्यकारणी के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए सदस्य को जोड़ा जाए एवं विद्यालय में गुणवतापूर्ण शिक्षा दें और समय – समय पर बच्चों को प्रतियोगिता एवं खेल अवश्य करवाएं ताकि बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके ।इसके बाद मनोज कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और मीटिंग को समाप्त किया!


