पांकी में जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
पांकी प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु पांकी मध्य जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी के नेतृत्व में रविवार की दोपहर प्रखंड के कर्पूरी ठाकुर चौक के समीप घंटो सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, इस दौरान चालकों व अन्य लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को गुलाब देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया गया, लोगों को बताया गया कि वाहन से संबंधित सभी कागजात एवं लाइसेंस अपने साथ रखें तथा दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर एवं चार पहिया वाहन के चालक सीट बेल्ट का उपयोग करने के साथ नियंत्रित गति से वाहन चलाएं साथ ही सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित की मदद भी करें, जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी ने बातचीत के दौरान पत्रकारों को बताया की पिछले कुछ महीने से प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिसमें कई लोगों की जान चली गई है, यदि सतर्कता बरती जाती तो शायद उनकी जान बच सकती थी, लोगों को जागरूक करने एवं सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम को लेकर आज उनके द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
इस दौरान मौके पर पांकी थाना के पुलिसकर्मी समेत आइसा जिला अध्यक्ष गुडडू भुइयां , संतोष कुमार , विनय पासवान , महबूब आलम , पप्पू यादव , मोबीन आलम उर्फ बबलू , मुकेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

