विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरुकता का किया गया आयोजन
स्वास्थ कर्मियों ने शपथ लिया कि तम्बाकू से बना उत्पाद का उपयोग नहीं करेंगे
सिमरिया : अनुमंडल मुख्यालय के रेफरल अस्पताल सिमरिया में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर बीएन प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जहां महिला पुरुष सभी स्वास्थ कर्मियों ने शपथ लिया कि तम्बाकू से निर्मित कोई भी उत्पाद को ना हाथ लगाएंगे ना उसे इस्तेमाल ना करेंगे।यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लुएचओ द्वारा तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने और तंबाकू के सेवन से बचने के लिए मनाया जाता है।उन्होंने लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभाव के बारे में बता कर तम्बाकू छोडने की प्रतिज्ञा दिलाई। तंबाकू के सेवन से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होती ।जिनमें फेफड़ों का कैंसर ,हृदय रोग ‘स्ट्रोक ,मुंह और गले का कैंसर ,दंत समस्याएं हो सकता है । इससे बचने के लिए
तंबाकू के सेवन को अलविदा करना होगा। तथा अपने आसपास के लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दें।
और नशा मुक्ति के लिए सदर अस्पताल चतरा में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र में संपर्क कर सकते हैं ।मौके पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक,एएनएम ‘ स्वास्थ कर्मी शामिल थे।
मोकिम अंसारी

