विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कर्मियों को दिलाई गई शपथ
5:28 am
विश्व तम्बाकू दिवस पर बीडीओ, सीओ ने कर्मियों को दिलाई शपथ
तम्बाकू उत्पाद से निर्मित कोई भी समाग्री का इस्तमाल नहीं करें – बीडीओ चंद्रदेव
तम्बाकू स्वास्थ के लिए जानलेवा है – सीओ गौरव कुमार
सिमरिया : प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव कुमार और अंचलाधिकारी गौरव कुमार राय ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सभी कर्मियो को शनिवार को विश्व तम्बाकू निषेद दिवस के अवसर पर शपथ दिलाया गया। तम्बाकू दिवस के अवसर पर सभी कर्मीयों एवं पदाधिकारियों ने तम्बाकू से बने उत्पाद एवं सामग्री को नहीं खाने एवं उपयोग करने पर शपथ लिया ।यह दिवस प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।जिसमें लोगों को तंबाकू से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना है ।शपथ दिवस में प्रखण्ड, अंचल, बाल विकास परियोजना एवं जेएसएलपीएस के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

