बरवाडीह में एम्बीशन कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन, तकनीकी शिक्षा का नया केंद्र
कुटमू चौंक के नजदीक एम्बीशन कम्प्यूटर सेंटर का हुआ शुभारंभ
बरवाडीह(लातेहार) बेतला नेशनल पार्क से सटे कुटमू चौक के नजदीक(हड़पडवा) स्थित एम्बीशन कम्प्यूटर सेंटर का डायरेक्टर चंदन कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ फिता काट कर शुभारंभ किया । वहीं उन्होंने बताया कि दशवी और बारहवीं कक्षा के उत्तीर्ण सभी छात्र- छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है। जहां पर कम्प्यूटर कोर्स में एडीसीए,डीसीए ,कम्प्यूटर टीचर ट्रेनिंग , डीटीपी, वीडियो मिक्सिंग आदि का कोर्स कर तकनीकी शिक्षा हासिल कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। आज कल की युग कम्प्यूटर का ही युग है। आपको बताते चलें कि कम्प्यूटर की शिक्षा हासिल करने के लिए 10 जून तक निः शुल्क नामांकन जारी किया है। लेकिन सीमित सीटें मात्र 48 छात्र छात्राओं का ही संस्थान में नामांकन लेना है। इसलिए समय को हाथ से न निकलने दे।
इस सुनहरा अवसर का छात्र-छात्राएं लाभ उठाएं।वहीं उन्होंने कहां कि बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के बेतला पोखरी कलां केचकी आदि विभिन्न अलग-अलग जगहों से कम्प्यूटर क्लास करने के लिए छात्र -छात्राओं को मेदिनीनगर डाल्टनगंज जाने आने में काफी परेशानी होती थी । इसको को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में यह निर्णय लिया गया। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क करें । मौके पर शिक्षक सुमित कुमार आदि लोग मौजूद थे।*

