पहलगाम आतंकी हमला की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए:झारखण्ड क्रांति मंच
पहलगाम आतंकी हमला की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए:झारखण्ड क्रांति मंच
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में एक प्रेस बयान जारी कर कश्मीर के पहलगाम में टीआरएफ आतंकवादियों द्वारा 26 से ज्यादा भारतीय निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर नृसंश हत्या की कठोरतम शब्दों में निंदा करते हुए इसके लिए जिम्मेवार देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह से अविलम्ब इस्तीफा देने की मांग किया है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि देश के आन्तरिक मोर्चे पर सुरक्षा व खुफिया एजैंसियों की विफलता व नाकामी की वजह से एक केंद्र शासित प्रदेश में अमरनाथ यात्रा से पहले पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की यह सबसे बड़ी व भयावह चेतावनी है,जो गृहमंत्री शाह के उस वक्तव्य का माखौल उड़ाता है,जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद आखिरी सांसें गिन रहा है?
बयान के अंत में झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने कहा है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी बैंस की सपरिवार भारत में उपस्थिति व पीएम मोदी की सउदी यात्रा के बीच यह बर्बरतम,पैशाचिक व जघन्यतम आतंकी हमला ना केवल कश्मीर,कश्मीरियत और वहां के पर्यटन उद्योग पर टारगेट अटैक है,बल्कि यह भारत के सम्प्रभुता पर सीधा हमला है।
