गर्मी से पहले पेयजल संकट समाधान की मांग, बेरोजगार संघर्ष मोर्चा देगा ज्ञापन
बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की बैठक जिला कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की संचालन संजय कुमार ने किया।
मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि गर्मी शुरू होने से पहले खराब चापाकल एवं जलमीनार को युद्ध स्तर पर मर्मती कराई जाए ताकि पेयजल जल की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके पलामू में 5 हज़ार से अधिक चापाकल खराब है पलामू के लाइफ लाइन कोयल नदी सूखने के कगार पर है छोट छोटे नदी नाले मेदिनीनगर निगम के हामिद गंज आबाद गंज ड्राई जॉन माना जाता हैं निगम में गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए मारा मारी होता हैं निगम में पेयजल की आपूर्ति सुबह शाम प्रतिदिन हो पेयजल संकट से निपटने लिए जिला प्रशासन को सक्रियता के साथ के साथ काम करना होगा डेड चापाकल की जगह नया चापाकल लगाई जाय।
बैठक में निर्णय लिया गया कि खराब चापाकल कल एवं जलमीनार की मर्माती कराने की मांग को लेकर मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल 7 मार्च को उपयुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेगा एवं पेयजल संकट से निपटने लिए सार्थक पहल करने की अपील करेगा बैठक में कृष्णा राम, जयपाल मोची, उमेश पासवान, राजू राम गणेश सिंह, संजय मिस्त्री, विजय राम, प्रेम कुमार, श्याम पाठक, प्रद्युम्न तिवारी सहित शामिल थे
