गिरिडीह में विराट दिव्यांग कैंप सम्पन्न, सैकड़ों दिव्यांगजन हुए लाभान्वित
गिरीडीह- विराट दिव्यांग कैम्प सम्पन्न , बड़ी संख्या में दिव्यांगजन हुए लाभान्वित। दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा जैन धर्मशाला मे आयोजित दिव्यांग कैम्प सम्पन्न हो गया । इस शिविर की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गिरिडीह के एस डी पी ओ जीतवाहन उराॅव ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर उन्होने तरुण मित्र परिषद द्वारा गिरिडीह मे आयोजित विराट दिव्यांग कैम्प की सराहना करते हुए गिरिडीह जैन समाज के सहयोग की भी भूरी भूरी प्रशंसा की । वंही विशिष्ट अतिथि झारखण्ड राज्य दिगम्बर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष तारा चंद जैन ने कहा कि तरुण मित्र परिषद गत तीन दशक से निरन्तर दिव्यांग कैम्प लगाकर इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर सराहनीय कार्य कर रही है । इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हए जैन समाज के अध्यक्ष विजय जैन सेठी ने कहा कि तरुण मित्र परिषद ने हमारे परिसर मे कैम्प का आयोजन कर इस महान सामाजिक कार्य मे हमे सहयोग का अवसर प्रदान किया, जो कि सराहनीय है । मौके पर मौजूद परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि सुमत प्रसाद व बिमला देवी जैन की स्मृति मे कौशल, राकेश, मुकेश व राजेश जैन परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 55 वें दिव्यांग कैम्प मे 37 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ( हाथ व पैर ), 30 पोलियोकैलिपर्स, 11 ऑर्थोशूज (जूते ) 15 स्टिक, 1 वाॅकर, 11 जोड़े बैसाखियां आदि व 31 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, रविन्द्र कुमार जैन , मुकेश जैन, रवि जैन आदि अनेकों गणमान्य पुरुष व महिलाएं उपस्थित थी । मंच संचालन लोकेश जैन सेठी ने किया । इस कार्यक्रम कार्यक्रम के अंत मे परिषद के महासचिव अशोक जैन ने कैम्प को सफल बनाने हेतु जैन समाज के अध्यक्ष विजय जैन सेठी , मंत्री अजय जैन सेठी गुड्डु, जैन युवा संगठन, श्री दिगम्बर जैन पंचायत, महिला समाज के सभी पदाधिकारिगण, जिला प्रशासन, मीडिया व सुमत प्रसाद व बिमला देवी जैन परिवार, दिल्ली के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।
