एसडीओ ने गढ़वा अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

एसडीओ ने गढ़वा अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

दाखिल खारिज, अतिक्रमण, भूमि विवाद, भू अर्जन आदि मामलों की समीक्षा की

गढ़वा। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दाखिल खारिज से जुड़े लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि झारखंड राइट टू सर्विस एक्ट का पालन करते हुए ससमय सभी वादों को निस्तारित करें। हालांकि समीक्षा के क्रम में दाखिल खारिज के लिए 90 दिन से अधिक का कोई लंबित मामला नहीं मिला।

बिना ठोस कारण नहीं खारिज करें आवेदन
उन्होंने अंचल अधिकारी तथा संबंधित राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि दाखिल खारिज, लगान निर्धारण जैसे मामलों को फौरी तौर पर देख कर खारिज न कर दें, बल्कि यदि किसी नागरिक के आवेदन में भूलवश कोई दस्तावेज छूटा हुआ हो तो नागरिकों को संबंधित कागज समर्पित करने का मौका दें। न्यूनतम आवश्यक अवसर देने के बाद ही किसी आवेदन को खारिज करें।

सभी राजस्व कर्मचारी क्षेत्र भ्रमण में समय दें
बैठक में मौजूद सभी राजस्व कर्मचारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि वे मुख्यालय दिवस को छोड़कर सप्ताह के शेष दिनों में अपने क्षेत्र का दौरा जरूर करते रहें। अतिक्रमण, भूमि विवाद, भूअर्जन जैसे मामलों में स्थल भ्रमण और स्थानीय पूछताछ के उपरांत ही प्रतिवेदन समर्पित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारी जितना ज्यादा फील्ड में समय देंगे, लंबित भूमि विवाद उतने ही कम होंगे। साथ ही इस बहाने अतिक्रमण के मामलों पर भी उनकी पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय कर्मचारी समय समय पर दूरस्थ क्षेत्रों में भी विशेष कैंप करते रहें, इससे नागरिकों की अनावश्यक भीड़ प्रखंड मुख्यालय में नहीं लगेगी।

चिनिया रोड चौड़ीकरण की प्रगति की समीक्षा की
एसडीओ ने चिनिया रोड के प्रस्तावित चौड़ीकरण के क्रम में ध्वस्तीकरण के दायरे में आने वाले रैयती एवं गैरमजूरवा भूखंडों के लंबित मामलों की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिया कि प्रथम चरण में चौड़ीकरण की जद में आने वाले सभी गैर मजूरवा भूखंडों को खाली कराने हेतु नियमानुसार वाद की प्रक्रिया पूरी कर यथाशीघ्र ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करें।

नागरिक सेवाओं से जुड़े प्रमाण-पत्रों की समीक्षा की
एसडीओ ने विभिन्न सिटिजन सर्विसेज जैसे आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आदि के लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। लंबित मामले ज्यादा नहीं रहने पर उन्होंने अंचल की कार्य-प्रणाली पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि विभिन्न शैक्षणिक व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों की जरूरतों से जुड़े प्रमाण पत्रों को खुद से पहल करके जितने जल्दी संभव हो जारी करवाने की कोशिश करें।
इस दौरान गढ़वा अंचल के सभी क्षेत्रीय कर्मी एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे।